Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

अन्ना के आंदोलन में पहुंचे जेपी-आम्रपाली फ्लैटो के खरीदार

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के रामलीला मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुए अन्ना हजारे के आंदोलन में जेपी व आम्रपाली परियोजनाओं के फ्लैट खरीदारों ने भी हिस्सा लिया है। अन्ना ने इस आंदोलन के माध्यम से फ्लैट खरीदारों की मांग उठाने का भरोसा दिलाया है। आम्रपाली परियोजना में खरीदार केके कौशल का कहना है कि इस आंदोलन के जरिए 6 मांगें उठाई जाएंगी। इनमें बिल्डर की संपत्ति को जब्त कर प्राधिकरण अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करवाए। दिवालिया होने पर खरीदार को सिक्योर्ड क्रेडिटर्स का दर्जा मिले। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बने। लोन रकम और ब्याज माफ किया जाए। खरीदार ने बताया कि इन मांगों के अलावा सारे प्रोजेक्ट के फंड की जांच हो और रेरा के माध्यम से देरी पर जुर्माना दिया जाए।

– ग्रेनो के किसान भी पहुंचे

दिल्ली के रामलीला मैदान में शुक्रवार से शुरू हुए समाजसेवी अन्ना हजारे के सत्याग्रह आंदोलन में ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों किसान शामिल हुए। दिल्ली रवाना होने से पूर्व किसानों ने दादरी बस स्टैंड पर स्थित शहीद राव उमराव सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अन्ना कोर कमेटी के सदस्य सुनील फौजी ने बताया कि अन्ना हजारे ने लोकपाल-लोकायुक्त, किसानों की समस्या और चुनाव सुधार को लेकर आंदोलन शुरू किया है। वहीं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक आलोक नागर और जिला संरक्षक संजय भैया के नेतृत्व में लोग रामलीला मैदान लिए रवाना हुए है।

Related Articles

Back to top button
Close