खबरेविदेश

अदभुत घटना : 24 साल पुराने फ़्रोजन भ्रूण से हुआ बच्ची का जन्म

लॉस एंजेल्स, 20 अक्टूबर : अमेरिका के दक्षिणी राज्य टेनिसिस में एक 24 साल पुराने फ्रोजेन भ्रूण से गत 25 नवम्बर को एक बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची का वजन जन्म के समय छह पौंड आठ ओंस और लंबाई बीस इंच थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस भ्रूण को नोकसविले के नेशनल डोनेशन सेंटर में अक्टूबर, 1992 से सुरक्षित रखा गया था। मेडिकल साइंस में इस घटना को अदभुत बताया जा रहा है।

हाफिज के चुनावी राजनीति में कूदने की संभावना, अमेरिका चिंतित

यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसिस प्रेस्टन मेडिकल लाइब्रेरी ने फ़्रोजन भ्रूण से इम्मा के जन्म को एक रिकार्ड बताया है। इस बच्ची का नाम इम्मा रखा गया है और उनके माता पिता बेंज़ामीन और टीना गिबसन उसके जन्म से काफी प्रसन्न हैं। विदित हो कि टीना गिबसन (26) इस फ़्रोजन भ्रूण से मार्च, 2017 में गर्भवती हुई थी। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close