खबरेस्पोर्ट्स

अंडर-19 टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा संघ विदर्भ क्रिकेट

नई दिल्ली, 20 जनवरी=  तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) द्वारा अंडर-19 भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की मेजबानी के इनकार करने के बाद अब संघ विदर्भ क्रिकेट इन मैचों की मेजबानी करेगा।

चार दिवसीय दो टेस्ट 13 से 16 फरवरी और 21 से 24 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। पहले इनकी मेजबानी टीएनसीए को करनी थी जिसने दो सप्ताह पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा कि वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। टीएनसीए ने इसका कारण पहले से लंबित लीग को पूरा करना बताया है लेकिन कइयों का मानना है कि यह उसका असहयोगात्मक रवैया है| चूंकि 2 और 3 जनवरी के न्यायालय के फैसले के बाद राज्य संघ के अधिकांश पदाधिकारी अयोग्य हो गए हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भी भारत की अंडर 19 टीम के लिए 20 सदस्यों का चयन कर लिया है ।

टीम इस प्रकार है-

हेराम्ब परब, हेत पटेल, हिमांशु राणा, आयुष जामवाल, विवेकानंद तिवारी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, राहुल देसराज चहार, कमलेश सिंह, सलमान खान, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, यश ठाकुर, मयंक रावत, रोहन कुन्नुमल, ईशान पोरेल ।

Related Articles

Back to top button
Close