खबरेमहाराष्ट्रराज्य

होंडा सिटी कार में अचानक आग लगने कार जलकर हुई खाक || कार में बैठे लोग …

वसई:- पूर्व के सातीवली इलाके में शुक्रवार की रात एक होन्डा सिटी कार की पैट्रोल टांकी अचानक लीक करने के कारण गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गयी. इस दौरान गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति गाड़ी को छोड़कर सुरक्षित बाहर निकल गए. इस अगलगी के कारण गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने समीप के मेडिकल स्टोर्स मव रखे अग्निशमन नियंत्रण यंत्र की मदद से किसी प्रकार आग को बुझा दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि होंडा सिटी कार क्रमांक एम एच 06 ए एफ 3647 आगे जा रही थी, उसी दौरान गाड़ी चालक को इंजन में अचानक आग लगने की आहट लगी. जिसे देखते ही गाड़ी चालक ने यूटर्न लेकर गाड़ी की किनारे खड़ी कर बाहर निकल गया. और देखते ही देखते गाड़ी धूं धूं करके जलने लगी. जिसकी सूचना लोगो ने तत्काल अग्निशमन विभाग को दी. लेकिन आग को विकराल रूप लेता देख वहां खड़े एक व्यक्ति ने समीप के मेडिकल स्टोर्स में रखे अग्निशमन यंत्र की मदद से अग्निशमन विभाग की गाड़ी आने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया.

Related Articles

Back to top button
Close