नई दिल्ली: विश्व में कई ऐसे देश जहा सांप निकलना कोई बड़ी बात नहीं हैं , जहा आये दिन कही से भी सांप निकल जाते है . उन्ही देशो में एक देश हैं ऑस्ट्रेलिया.ऑस्ट्रेलिया की गिनती भी दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में होने लगी है. क्योंकि वहां बेडरूम, टॉयलेट और कार में सांप मिलने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन एक वाक्या ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. एक ऑस्ट्रेलियन फायरफाइटर के हेलमेट में सांप छिपा बैठा था. न्यू साउथ वेल्स के रुथरफोर्ड फायर स्टेशन के एक फायरफाइटर के हेलमेट में सांप बैठा था. शुक्र है कि उन्होंने पहनने से पहले देख लिया. उसी वक्त उन्होंने प्रोफेश्नल्स को बुलाया और हेलमेट से सांप को हटाने के लिए मदद मांगी.
फेबसुक पर ‘फायर और रेस्क्यू एनएसडब्लू’ ने एक विडियो पोस्ट किया है. जहां दिखाई दे रहा है कि सांप पकड़ने वाला हेलमेट से सांप निकालने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही सांप बाहर निकलता है तो तुरंत उसे काबू में कर लिया जाता है. जिसके बाद उसे कॉटन बैग में रख दिया जाता है. ये लाल रंग का सांप है जो पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.
पिछले हफ्ते इसी तरह का सांप न्यू साउथ वेल्स में कार की खिड़की पर स्पॉट हुआ था. जो रेयर मिरर की तरफ घूम रहा था.