स्वामी गोविंददेव – मर्यादा पुरषोत्तम भगवान का घर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं , खेमानी परिवार ने दिया 25 लाख
मुंबई. हम अपना घर बनाते समय कोई कमी नहीं छोड़ते हैं, तो भगवान का घर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उक्त मत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज ने व्यक्त किया. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति , ठाणे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वामी गोविंदगिरी महाराज बोल रहे थे.
अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरषोतम श्री राम जी का घर बनने जा रहा है जो हमारे जीवन में ही नहीं अपितु इतिहास के दृष्टिकोण से एक ही बार बनेगा अत: हम सब राम जी के भक्त इसके निर्माण में कोई भी कमी नहीं रहने देंगे. सीए संजय खेमानी परिवार ने स्वामी जी का भव्य स्वागत करते हुए 25 लाख की निधि का समर्पण किया. मनोज शर्मा ने बताया कि अभी तक 1 करोड़ 10 लाख की बड़ी निधि का समर्पण केवल 60 राम भक्तों द्वारा किया गया है जो हमारे कर्मठ कार्य कर्ताओं के प्रयास से केवल 14 दिनों में किया गया है. इस अवसर पर स्वामी जी ने निधि समर्पण के मुख्य कार्यकर्ताओं महेश मित्तल , महेश जोशी, सतीश अग्रवाल, राजू खेतवानी, अरविंद जोशी, ओम जाजूका , उदय लेले , विश्वास सावंत ,सुनील जाजू, मनोज दुधानी, ज्ञान सिंह राठौड़ का सत्कार किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम चन्द्र रामुका उपस्थित रहे व सुत्र संचालन मनोज शर्मा ने किया.