स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो में बाटी गई थी फफूंदी लगी मिठाई , 19 बच्चे खाकर बीमार
लखनऊ, 17 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजधानी के मोहनलालगंज स्थित एक मदरसे में झंडारोहण के बाद बांटी गई मिठाई खाने से 19 बच्चे बीमार हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में एसडीएम ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोतवाली के सामने स्थित क्वालिटी स्वीट हाउस से बेसन के लड्डू व मिल्क केक मिठाई मंगाई गयी थी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए सामाजिक सेवियों को भी यह मिठाई बांटी गई। इसके खाने से तकरीबन 24 बच्चों में 19 बच्चे बीमार हो गए। सभी को आनन-फानन में नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों में उल्टी व पेट दर्द की शिकायत थी।
औरेया जा रहे अखिलेश को उन्नाव में एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चों के बीमार होने की खबर पर एसडीएम संतोष कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएन मिश्रा को मिठाई पहुंचाने वाले दुकान व मदरसे में बांटी गई मिठाईयों को सैम्पल भरने के आदेश दिए। दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।