नई दिल्ली, = उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को समन भेजकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें सीडी स्टिंग मामले में तलब किया है। सीबीआई ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को शुक्रवार को समन भेजा है। सीबीआई ने उन्हें 26 दिसम्बर को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में उपस्थित होने को कहा है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत की विधायकों की खरीद-फरोख्त से संबंधित स्टिंग मामले में मुश्किल बढ़ सकती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 दिसम्बर को इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह पूछताछ 26 दिसम्बर को सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में होगी।
इधर, हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अगली तिथि सात जनवरी तय कर दी है। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकलपीठ में मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया। जिसका केंद्र, सीबीआई के अधिवक्ताओं ने विरोध किया।