खबरेस्पोर्ट्स

स्क्वैश: सेमीफाइनल में भारत का सामना हांगकांग से.

Sports . नई दिल्ली, 03 फरवरी=  एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना हांगकांग से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया का सामना पाकिस्तान से होगा।

इससे पहले भारत ने मकाऊ को 3-0 से शिकस्त दी। भारत को अपने नंबर एक खिलाड़ी वेलवन सेंथिलकुमार की जरूरत ही नहीं पड़ी। अभय सिंह, आर्यमन आदिक और रणजीत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को आरामदायक जीत दिलाई।
अभय सिंह ने मैनुएल चान डी ओलिविएरा को 11-4, 11-2, 11-3 से, आर्यमन आदिक ने का शॉन वू को 11-1, 11-1, 11-1 से और रणजीत सिंह ने कार्लोस चान डी ओलिविएरा को 11-1, 11-0, 11-3 से हराया।

ये भी पढ़े : पीएसए रैंकिंग- शीर्ष 20 में जोशना एकमात्र भारतीय

लड़कियों के वर्ग में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया। भारतीय टीम अब 5-9वें स्थान के लिए खेलेगी। भारत की तरफ से ऐश्वर्या भट्टाचार्या और सान्या वत्स ने अपने-अपने मैच जीते, वहीं आश्चर्यजनक रूप से शीर्ष भारतीय खिलाड़ी निकिता जोशी को हार का सामना करना पड़ा।

ऐश्वर्या ने कासुनी गुनावर्धने को 14-12, 11-7, 11-4 से और सान्या वत्स ने हाशिनी सुवारिस को 12-10, 9-11, 11-6, 11-2 से हराया। सादुनी गुनावर्धने ने निकिता जोशी को 9-11, 3-11, 9-11 से हराया।

Related Articles

Back to top button
Close