खबरेपश्चिम बंगालराज्य

सौरभ गांगुली की जीवनी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी

कोलकाता, 22 अगस्त : महेन्द्र सिंह धोनी के बाद कोलकाता के मशहूर क्रिकेटर सौरभ गांगुली की जीवनी तैयार करने की तैयारी चल रही है। इस मामले में महानगर के तनुश्री गुहा राय सेन चौधरी ने एमएस प्रोडक्शन नामक एक संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

इस संस्था के मालिक सौरभ गांगुली के सहायक पार्थ रुद्र एवं उनकी पत्नी मिताली घोष रुद्र हैं। ऐसा आरोप है कि सौरभ गांगुली की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए लोगों से पैसे वसूले गए। तनुश्री ने विधाननगर पूर्व थाना में दर्ज शिकायत में स्पष्ट किया है कि ‘मुझे एमएस प्रोडक्शन के मालिक ने अपना सहयोगी बनने का प्रस्ताव दिया। 

इसके बाद फिल्म के नाम पर मुझसे 20 लाख रुपये मांगे गए जिसे देने का आश्वासन भी दिया। 2016 साल में फिल्म बनाने के लिए हमने कुल तीन लाख 10 हजार रुपये दिए लेकिन संस्था के मालिक की कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण हमने रुपये देना बन्द कर दिया। बाद में हमने दिए गए रुपये वापस मांगा तो भी कोई जवाब नहीं मिला।’ 

पुलिस मामले में शिकायत दर्ज करके जांच में जुटी हुई है। जांच अधिकारी मौमिता समाद्दार के अनुसार उचित समय पर जांच होने के बाद रिपोर्ट पेश की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button
Close