सैनिटरी नैपकीन जीएसटी करमुक्त करें सरकार – सुप्रिया सुले
मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। सरकार स्वच्छ भारत अभियान का ढिढ़़ोरा पीट रही है ,लेकिन महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सैनिटरी नैपकीन पर जीएसटी लाद कर उसे और महंगा कर दिया है। इसलिए जब तक सैनिटरी नैपकिन पर लगाया गया जीएसटी सरकार रद्द नहीं करती , तब तक राकांपा सरकार के विरुद्ध आंदोलन जारी रखेगी। इस तरह की जानकारी राकांपा नेता व सांसद सुप्रिया सुले ने आज माझगांव में स्थित विक्रीकर भवन पर मोर्चा आयोजित करने के बाद पत्रकारों को दी है। यहां सुप्रिया सुले के नेतृत्व में राकांपा प्रतिनिधिमंडल ने विक्री कर आयुक्त पराग जैन को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर राकांपा मुंबई अध्यक्ष सचिन अहिर, मुंबई महिला राकांपा अध्यक्ष सुरेखा पेडणेकर सईदा खान, क्लाईड क्रैस्टो सहित तमाम राकांपा नेता व पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुप्रिया सुले ने कहा कि सैनिटरी नैपकीन को जीएसटी कर से मुक्त किए जाने के लिए उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है। उनकी इस लड़ाई में महिलाओं के साथ पुरुष कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सहभागी हैं, लेकिन सरकार को महिलाओं की कोई फिक्र नहीं महसूस हो रही है, जो कि चिंताजनक ही है। इस अवसर पर मुंबई राकांपा अध्यक्ष सचिन अहिर ने कहा कि सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी करमुक्त होने तक उनकी लड़ाई जारी रहने वाली है।