खबरे

‘सूरमा’ में देखने को मिलेगी राष्ट्रीय नायक की कहानी , इनके जीवन पर आधारित है फिल्म

मुंबई (ईएमएस)। एक राष्ट्रीय नायक के जीवन पर आधारित एवं प्रेरणादायक फिल्म ‘सूरमा’ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म की निर्माता चित्रांगदा फिल्म की रिलीज से पहले ही हॉकी के महान खिलाड़ी संदीप सिंह ने टेडएक्स एमआईसीए में अपनी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को साझा किया। यह फिल्म भारत की हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। ‘सूरमा’ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है।

संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता रहा है। संदीप सिंह ने अपने टेडएक्स संबोधन में कहा कि उन्होंने कैसे खेलना शुरू किया और कैसे एक दिन में उनके जीवन मे सब-कुछ बदल गया। उन्होंने दिल्ली जाने के दौरान बंदूक से गोली लगने का अपना अनुभव साझा किया, जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि वह अपने पैरों पर फिर से चलने में सक्षम नहीं होंगे लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी और मैदान पर कड़ी मेहनत जारी रखी। चित्रांगदा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कभी यह भगवान है तो कभी इसमें बहुत साहस लगता है फ्लिकर सिंह।’’

Related Articles

Back to top button
Close