काठमांडू, 11 अगस्त : भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने भूटानी समकक्ष दाम्चो दोर्जी से शुक्रवार को आपराह्न में अलग से मुलाकात करेंगी। इस दौरान डाेकलाम समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
चीन में बस हादसा, 36 लोगों की मौत ,13 से ज्यादा लोग घायल
विदित हो कि गुरुवार को स्वराज के काठमांडू पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बिम्सटेक सम्मेलन से इतर भूटान के विदेश मंत्री से वार्ता की पेशकश की थी। डोकलाम क्षेत्र में सीमा विवाद के कारण पिछले कई सप्ताहों से भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है । इसी तनाव के कारण भारत और चीन ने सीमा पर अपनी-अपनी सेना की तैनाती बढ़ा दी और एक दूसरे से उनकी सेना को वापस बुलाने के लिए कह रहे हैं ।