Home Sliderदेशनई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जेपी ग्रुप के फ्लैट के खरीददार
नई दिल्ली, 23 अगस्त : दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रहे जेपी ग्रुप के फ्लैट के खरीददारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इन खरीददारों ने अपने हक की सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि उन्हें जेपी ग्रुप के खिलाफ उपभोक्ता अदालतों में जाने का अधिकार दिया जाए। वरिष्ठ वकील एके सिन्हा ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका को मेंशन करते हुए कहा कि दिवालिया प्रक्रिया शुरु करने से उपभोक्ता का कोर्ट जाने का अधिकार खत्म नहीं हो जाता। सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर कल सुनवाई करेगी ।
प्रभु ने दिए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश
जेपी ग्रुप के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (एनसीएलटी ) ने दिवालिया प्रक्रिया शुरु की है । जिससे करीब बत्तीस हजार फ्लैट धारकों का भविष्य अनिश्चित हो गया है।