Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट पहुंची वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश , कल होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 20 फरवरी : सोशल मीडिया पर अपनी मटकती आंखों का जलवा बिखेरने वाली केरल की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर द्वारा अपने खिलाफ दर्ज मामलों को निरस्त करने के लिए दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल (बुधवार) सुनवाई करेगा। आज जब इस याचिका को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया तो उन्होंने कल यानि 21 फरवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया।

अपनी याचिका में प्रिया प्रकाश ने कहा है कि ओरु ओदार लव के गाने के गलत अनुवाद को आधार बनाकर कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाए हैं। अपनी याचिका में उन्होंने आशंका जताई है कि गैर मलयाली भाषी दूसरे राज्यों में भी ऐसे केस दर्ज किए जा सकते हैं।

पीएनबी घोटाला: सुप्रीम कोर्ट 23 फरवरी को करेगा जनहित याचिका पर सुनवाई

प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआई में फिल्म निर्माताओं पर एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

पिछले 24 घंटे में इंटरनेट पर वायरल होने वाली इस लड़की की जाने पूरी सच्चाई , देखे फोटो

याचिका में कहा गया है कि फिल्म का गाना पैगंबर मोहम्मत और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम को लेकर केरल के मालाबार में मुस्लिम इलाकों में लोकप्रिय है लेकिन शिकायतकर्ता ने इसे गलत तरीके से पेश किया है। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close