Home Sliderदेशनई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट: नोएडा भूमि घोटाले में पूर्व आईएएस नीरा यादव और राजीव कुमार दोषी
नई दिल्ली, 02 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव को नोएडा भूमि आवंटन मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की जेल की सजा पर मुहर लगाई है। कोर्ट ने नीरा यादव के साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को भी दो साल के कैद की सजा सुनाई है।
नोएडा भूमि आवंटन में गड़बड़ी की जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया। याचिका में कहा गया था कि नोएडा के विभिन्न इलाकों में प्लांट आवंटन और लैंड यूज बदलने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई।