पटना/न्यूज़ डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे। वे यहां कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। …
सुपौल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे तीन बजे तक अतिथि गृह में विश्राम करेंगे। शाम 3:15 में सरायगढ़ भपटियाही के लिए रवाना होंगे।
भपटियाही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
अधिवेशन के बहाने, थारूओं को अपना बना गए सीएम
इस माैके पर विधायक नीरज कुमार बबूल ने कहा कि सुपौल के विकास में विजेंद्र जी समर्पित हैं। आज कोसी इलाका लालटेन को दूर फ़ेंक कर बिजली की चकाचौंध में रोशन है। मैं मांग करता हूं कि इस इलाके में भी एम्स व ट्रामा सेंटर की स्थापना की जाये। मक्का का सरकारी स्तर पर खरीद की व्यवस्था की जाये।
मुख्यमंत्री सभास्थल से जल संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास करेंगे। इनमें बाढ़ प्रबंधन बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना, बिहार कोसी बाढ़ समुत्थान योजना, राज्य योजना अंतर्गत ङ्क्षसचाई के तहत चलाई गई चार योजनाएं भी शामिल रहेंगी।