Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सुनंदा पुष्कर केस में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को कांग्रेस ने बताया राजनीति से प्रेरित

नई दिल्ली (ईएमएस)। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर राजनीति शुरू हो गई है। उसने अपनी चार्जशीट में कांग्रेस नेता शशि थरूर पर पत्नी सुनंदा पुष्कर को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पहले शशि थरूर ने इस चार्जशीट को खारिज करते हुए इसका डटकर मुकाबला करने की बात कही, बाद में कांग्रेस भी अपने नेता के बचाव में उतर गई। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी इस मामले में शशि थरूर के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को राजनीति से प्रेरित बताया है। बता दें कि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में दाखिल चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने थरूर को इस मामले में अकेले आरोपी बनाया है। अपने करीब तीन हजार पन्नों के आरोप पत्र में पुलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि थरूर अपनी पत्नी से क्रूरता करते थे। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धमेंद्र सिंह इस पर 24 मई को विचार करेंगे। पुलिस ने अदालत से थरूर को आरोपी के तौर पर समन करने का भी अनुरोध किया है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात दिल्ली के एक लग्जरी होटल के कमरे में मृत पायी गई थीं। शशि थरूर ने चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को बेतुका कहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा इसका डटकर मुकाबला करने की है। उन्होंने ट्वीट किया, इस बेतुके आरोपपत्र को दाखिल किए जाने का मैंने संज्ञान लिया है और मेरी मंशा इसका डटकर मुकाबला करने की है। मेरी तरफ से उकसाए जाने की बात को जाने दें, तो भी सुनंदा को जो कोई जानता है, वह इस बात पर कभी भरोसा करेगा कि वह कभी आत्महत्या कर सकती है? थरूर ने कहा, यह दिल्ली पुलिस के तरीकों के अनुरूप नहीं है। 17 अक्टूबर को विधि अधिकारी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा था कि उन्हें किसी के बारे में कुछ भी नहीं मिला है और अब छह माह के भीतर वह कह रहे हैं कि मैंने आत्महत्या को उकसाया। बता दें कि थरूर और सुनंदा की शादी 22 अगस्त 2010 को हुई थी।

Related Articles

Back to top button
Close