Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
सीबीआई ने सहायक कस्टम कमिश्नर सहित 19 को किया रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सहायक कस्टम कमिश्नर, सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर सहित 19 लोगों को रिश्वतखोरी व तस्करी के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
इसमें 6 श्रीलंका के नागरिक शामिल हैं। इस मामले को लेकर तमिलनाडु के त्रिची, कोयंबटूर, मदुरै, विरुधनगर, चेन्नई व रासिपुरम में छापेमारी भी की गई। इस दौरान सीबीआई टीम को भारी मात्रा में भारतीय नोट व दस्तावेज बरामद हुए। छापेमारी के पहले टीम को त्रिची एयरपोर्ट पर रिश्वत के 9 लाख रुपये बरामद हुए।
इस मामले में सीबीआई ने सभी कस्टम अधिकारियोीलंका के नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में आरोप है कि इन अधिकारियों की मिलीभगत से श्रीलंकाई नागरिक श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया आदि देशों में तस्करी को अंजाम दे रहे थे।