नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑल इंडिया कोटे में अधिक छात्रों को एडमिशन दिलाने और नीट पीजी की काउंसलिंग को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा निर्णय के अनुसार काउंसलिंग के दूसरे राउंड में सीटें ब्लॉक करके एडमिशन नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का निर्णय मंत्रालय ने लिया है। मंत्रालय का कहना है कि छात्र सीट भी ब्लॉक करा देते हैं। उसके बाद एडमिशन भी नहीं लेते हैं । ऐसी स्थिति में सीट ब्लॉक करने के बाद जिन छात्र-छात्राओं ने एडमिशन नहीं लिया है, उनके ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।