सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बेटों संग गोमती में लगाई छलांग
लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। राजधानी में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अपने दो बेटों के साथ शनिवार की सुबह गोमती नदी में कूद गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोमती में कूदे अधिकारी और उनके बेटों को गोताखोरों की मदद से तलाश शुरु कर दी। एक बेटे को पुलिस ने बचा लिया, जबकि पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी मड़ियांव ने बताया कि पीड़ित सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट विशंभर दयाल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को भी विवाद हुआ और डिप्टी कमांडेंट ने बेटों संग मड़ियांव में घेला पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में पुत्रों संग कूदे पिता की तलाश शुरु करवा दी। काफी मशक्कत के बाद एक बेटे को बचा लिया गया है। वहीं पिता-पुत्र की तलाश के लिए टीम प्रयास कर रही है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।