रामगढ़,= सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ छावनी में शनिवार को 295 नवप्रशिक्षित रंगरू की ओर से पासिंगऑउट परेड किया गया। इस दौरान जवानों ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब और राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हुए देश की सेवा का प्रण लिया सिख रेजिमेंट का अलंकृत बैंड भी परेड में शामिल था, जिसकी धुन पर उन्होंने एक आला दर्जे का मार्चपास्ट किया।
मौके पर मुख्य अतिथि सिख रेजीमेंटल सेंटर के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल आर्येद्र शर्मा ने नवोदित सैनिकों को उनकी जिंदगी की इस महान उपलब्धि पर कहा कि आज से वह भारतीय सेना की सब से अलंकृत रेजिमेंट का हिस्सा बन चुके हैं । कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान आले दर्जे का प्रर्दशन करने वाले सिपाहियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया गया।