समुद्र में डूबने से 8 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत
मुंबई, 15 अप्रैल (हिं.स.)। मालवन जिले में स्थित वायरी समुद्र में डूबने से बेलगाव इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों की मौत हो गई है। इस घटना में डूबने से बचाए गए तीन छात्रों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है।
50 छात्रों का समूह गया था पिकनिक मानाने
बेलगाव इंजीनियरिंग कालेज के 50 छात्रों का समूह पिकनिक मनाने शनिवार को मालवन जिले में गया था। छात्रों ने मौज मस्ती करते हुए वायरी समुद्र में स्नान करना शुरू कर दिया लेकिन अचानक इनमें से 11 छात्र डूबने लगे।
महाराष्ट्र : दहेज़ की बलि चढ़ी किसान की यह बेटी , की आत्महत्या
स्थानीय नागरिकों ने डूब रहे छात्रों को बचाने का प्रयास किया लेकिन इस घटना में मुजमिन अनिकेत, किरण खांडेकर, आरती चव्हाण, अवधूत, नितीन मुत्नाडकर, करुणा बेर्डे, माया कोल्हे, महेश की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना में बचाए गए संकेत गाडवी, अनीता हलवी व आकांक्षा गाडगे का इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।