समाजसेविका अंजली दमानिया के विरुद्ध वारंट जारी
मुंबई 08 फरवरी (हि स)। पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के विरुद्ध तथ्यहीन आरोप लगाने वाली समाजसेविका अंजली दमानिया के विरुद्ध आज गुरुवार को जलगांव जिले की रावेर कोर्ट ने वारंट जारी किया है। इसलिए किसी भी समय पुलिस अंजली दमानिया को गिरफ्तार कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार समाजसेविका अंजली दमानिया ने पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी व दामाद पर लिमोझिन कार लेने, भोसरी जमीन आबंटन प्रकरण , कार्यकर्ताओं से रिश्वत लेने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। इस मामले में रावेर के भाजपा तालुका अध्यक्ष सुनील पाटील ने खडसे की बदनामी करने संबंधी मामला रावेर कोर्ट में दाखिल करवाया था। रावेर कोर्ट में चल रहे इस मामले में अंजली दमानिया हाजिर नहीं हुई थी, इसलिए कोर्ट की ओर से दमानिया को सम्मन भी जारी किया गया था। लेकिन अंजली दमानिया ने कोर्ट के सम्मन का भी अनादर किया, इसलिए आज गुरुवार को कोर्ट ने अंजली दमानिया के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।