उत्तर प्रदेशखबरे

समाजवादी स्मार्टफोन पंजीकरण अब 31 जनवरी तक

इलाहाबाद, 30 दिसम्बर =  उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अब स्मार्ट फोन के लिये आवेदन कर सकता है। पहले इसकी अन्तिम तिथि 25 नवम्बर थी, लेकिन अब इसकी अवधि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है। प्रदेश सरकार ने समस्त लोकवाणी केन्द्र और जन सेवा केन्द्रों पर अब यह सुविधा उपलब्ध करा दी है।

अपर जिलाधिकारी (वि.रा) डी.एस पाण्डेय ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अफसार अहमद के मुताबिक जो खुद आवेदन नही कर सकते हैं वे समस्त लोकवाणी केन्द्र और जनसेवा केन्द्रों की मदद से आवेदन कर सकते है। सरकार की कोशिश है ज्यादा से ज्यादा युवाओं से आवेदन प्राप्त हो एवं योजना का समुचित प्रचार-प्रसार कराया जाय। जिससे आज के युवा सीधे इन्फॉर्मेशन टेक्नोलाजी से जुड़ सके। यही वजह है कि अब लोकवाणी केन्द्रों और जनसेवा केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि समाजवादी स्मार्टफोन वितरण योजना की पात्रता के लिये आवेदक, लाभार्थी उ.प्र का निवासी हो, आवेदक की आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रूपये से कम होनी चाहिए, हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, आवेदक के अभिभावक श्रेणी-1 अथवा श्रेणी-2 के शासकीय अधिकारी न हो।

Related Articles

Back to top button
Close