सड़क हादसे में BSF जवान समेत दो की मौत, सात घायल
देवरिया, 19 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार की रात में हुई मार्ग दुर्घटना में बीएसएफ जवान समेत दो की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना लार थाना क्षेत्रा के ग्राम मठ अमौना निवासी सतीश गोंड (35) किसी कार्य से जिला मुख्यालय गया था। जहां से मंगलवार की रात को बाइक से वापस घर लौटते समय रास्ते में सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के महदहा बाग चैराहा के समीप सामने से आ रही एंबुलेंस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे बीएसएफ जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना कुशीनगर जनपद तमकुही राज निवासी कैलाश गुप्ता घर से बारात गौरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पथरहट आई थी, वह मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे थे। अभी वह देवरिया कसया मार्ग पर तरकुलवा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रतनपुरा के समीप ही पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल और ट्रक में भिड़न्त हो गई। इसमें मोटर साइकिल चालक सचिन गुप्ता 25 वर्ष ग्राम ग्राम गोविंद नगर थाना तरयासुजान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, रजत (22) निवासी तमकुहीराज और कृष्णा गुप्ता (22) निवासी इमलिया सेवरही थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
तीन साल से एक स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला
तीसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अहिल्यापुर पूर्वी रेलवे ढाला पर ग्राम बभनी जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिस पर सवार आर्केस्टा पार्टी के एक बालिका समेत पांच लोग घायल हो गए। इसमें मोहन 30 वर्ष, निशा 25 वर्ष, दीपिका 24 वर्ष , रोशनी 30 वर्ष, तनु ढाई वर्ष घायल हो गए, सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।