Home Sliderदेशनई दिल्ली

संसद का मानसून सत्र : विपक्ष 6 सांसदों का निलंबन वापस लेने पर अड़ा

नई दिल्ली, 26 जुलाई : संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है, जिसमें से दो दिन शनिवार-रविवार अवकाश के थे। संसद में बुधवार को सरकार की तरफ से कई अहम विधेयक पेश किये जायेंगे और उनको पारित करने का प्रयास किया जायेगा। हालाँकि इसकी संभावना कम जताई जा रही है। विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से 6 सांसदों के निलंबन आदेश को वापस लेने की मांग कर रहा है। 
वहीं राजद नेता जेपी यादव ने लोकसभा में रेलवे में भोजन पर सीएजी रिपोर्ट पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। 

इसके अलावा सीएजी रिपोर्ट, किसानों से जुड़े मुद्दे पर भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं। वहीं मोटर वाहन संशोधन विधेयक के भविष्य पर फिर संशय के बादल मंड़राने लगे हैं। यह विधेयक अप्रैल में लोकसभा से पारित हो चुका है और अब राज्यसभा से पारित होना है परंतु ऐसा नहीं लगता कि इस सत्र में यह पारित हो सकेगा। विपक्ष विधेयक को प्रवर समिति के हवाले करने का दबाव बना रहा है।

कारगिल विजय दिवस: पीेएम मोदी, राजनाथ, जेटली ने सेना के शौर्य को किया याद

दरअसल विपक्ष के प्रदर्शन के चलते लोकसभा मंगलवार को भी बधित हुई थी। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने मंगलवार को महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया था। 

Related Articles

Back to top button
Close