श्री संकट मोचन संगीत समारोह में ‘सुपर हीरोज ऑफ़ वाराणसी’ की दीर्घा भी सजेगी
Uttar Pradesh.वाराणसी, 12 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर संगीत क्षेत्र में पहचान बना चुके श्री संकट मोचन दरबार का 94 वां संगीत समारोह कई मायने में खास होगा। 6 दिवसीय संगीत समारोह में इस वर्ष पहली बार ललित कलाओं के साथ पहली बार ‘सुपर हीरोज ऑफ़ वाराणसी’ की एक खास दीर्घा भी सजाई जाएगी जिसमे धर्म, विज्ञान, समाजसेवा, पत्रकारिता, संगीत सहित विभिन्न क्षेत्रों से चुने हुए 100 लोगो के कृतित्व के बारे में कोलाज बनाया जायेगा। जिनकी जन्मस्थली या कर्मस्थली वाराणसी रही और उन्होंने समाज को नई दिशा देने का काम किया हो।
बुधवार को श्री संकट मोचन मंदिर के महन्त प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के भाई और संगीत समारोह आयोजन समिति प्रबन्धन से जुड़े प्रो. विजयनाथ मिश्र ने यह जानकारी दी। बताया कि संगीत समारोह में इस अनूठे प्रयोग से नयी पीढ़ी को वाराणसी के महान विभूतियों को जानने और समझने का भरपूर मौका मिलेगा। बताया कि 100 विभूतियों की सूची 14 अप्रैल की शाम महंत संकटमोचन प्रो. विश्वम्भरनाथ जारी करेंगे। इन विभूतियों की सूची तैयार करने में बुद्धिजीवी वर्ग जुट गए है। इस सूची को अंतिम रुप चयन समिति देगी। इस लिस्ट में उन लोगों को भी रखा गया है जो जीवित है। पद्म अवार्डी जीवित लोगों को इस सूची में शामिल किये जाने की योजना है।
पाक पीएम का पुतला फूंका, कुलभूषण जाधव की फांसी का विरोध
इसमें वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई, बीएचयू के संस्थापक भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय, धर्मसम्राट करपात्री जी महाराज, एनी बेसेंट, प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद, ड़ॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, बाबूराव विष्णुराव पराड़कर, ड़ॉ. संपूर्णानंद, शहनाई सम्राट मरहूम उस्ताद विस्मिल्लाह खान, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री, राजा चेत सिंह, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र, महान रसायनविद भारत रत्न डा. सीएन राव, हाकी के ड्रिबलिग के बेताज बादशाह पद्मश्री मरहूम मोहम्मद शाहिद का नाम भी शामिल है।