ऋषिकेश, 19 जनवरी (हि.स.)। श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की स्वच्छता अभियान को लेकर की जा रही कोशिशें नाकाम साबित होती नजर आ रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान के नियमों का यहां कोई असर ही नहीं दिख रहा।
ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर में ग्रामीण ही घरों के आसपास कूड़े के ढेर लगाकर बीमारियों को दस्तक दे रहे हैं। मुख्य बाजार के साथ खेत खलिहानों के आसपास गंदगी के ढेर देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है। इस गंदगी का परिणाम यह हो रहा है कि लोग संक्रमित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। एक ओर देश में जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं कुछ लोग इसमें पलीता लगा रहे हैं।
समाजसेवी यशवंत सिंह भण्डारी ने बताया कि इस मामले मे कई बार विरोध करने के बाद भी कुछ नहीं हो सका है। गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने समस्या के निस्तारण की मांग की है।