शेनझेन, 04 जनवरी (हि.स.)। रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा शेनझेन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। शारापोवा ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान की ज़रीना दीयास को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी।
जीत के बावजूद, शारापोवा ने कहा कि हालांकि वह अंत में मैच जीत गईं, लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने में नाकाम रहीं।
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैंने मैच जीत लिया, लेकिन मैंने अपनी सबसे अच्छी टेनिस नहीं खेली और अगले मैच में मुझे निश्चित रूप से अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है।”
उल्लेखनीय है कि 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद अप्रैल 2017 में पेशेवर टेनिस में लौटने के बाद शारापोवा ने विश्व रैंकिंग में 59 स्थानों की छलांग लगाई है। खिताबी मुकाबले में उनका सामना क्रिस्टिना प्लिस्कोवा और केतेरिना सिनीकोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।