नई दिल्ली, 08 अप्रैल = भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना की अगुवानी की। इसके बाद शेख हसीना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गईं और वहां गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बांग्लोदशी समकक्ष शेख हसीना के साथ बातचीत के कार्यक्रम की जानकारी साझा की है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि वह आज दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करेंगे।