शिवसेना का घोषणापत्र कोई जुमला नहीं : उद्धव ठाकरे
मुंबई, 19 जनवरी= मुंबई मनपा के चुनाव के लिये पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना का घोषणापत्र कोई जुमला नहीं होता है। इस तरह से उन्होंने भाजपा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। अपने घोषणापत्र में उन्होंने मुंबईकरों को करमुक्त करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क देने की घोषणा की है।
आगे पढ़े : आंतरिक सर्वे में एक दुसरे को टक्कर दे रही है भाजपा और शिवसेना !
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मुंबई महानगर पालिका के चुनाव की घोषणा कर दी है। इसीके साथ राजनीतिक दलों ने रणभेरियां बजाते हुए अपने-अपने उम्मीदवारों के चयन और घोषणापत्र को जारी करने का कार्य शुरू कर दिया है। भाजपा-शिवसेना के बीच युति को लेकर दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं, पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। युति की चर्चा के बीच कहा जा रहा है कि दोनों दलों के घोषणापत्र तैयार हो चुके हैं। शिवसेना ने तो गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी भी कर दिया। घोषणापत्र के मुताबिक मुंबई में 500 से 700 वर्गफुट का घर लेने पर कर में छूट दी जाएगी।
शिवसेना के घोषणापत्र में बालासाहेब ठाकरे आरोग्य कवच योजना का समावेश है। पत्रकार परिषद में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किसी का नाम न लेते हुए अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री व भाजपा पर टिप्पणी की है। दोनों दलों की बैठकों की वार्ता के संदर्भ में ठाकरे ने कहा कि अभी उन तक चर्चा किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पर युति को लेकर उन्होंने सकारात्मक संकेत दिया।
आगे पढ़े : सीटों के बटवारे को लेकर टूटेगी भाजपा-शिवसेना युति ?