खबरे

शादी से मना करने पर युवती को परिवार ने उतारा मौत के घाट .

चांद्पुर. (मोहम्मद शाहिद ) : जिला बिजनौर के कस्बा नह्टोर के एक गाँव में ओनर  किलिंग का मामला प्रकाश में आया है .जहा एक युवती द्वारा शादी से मना करने पर युवती के परिवार वालो ने उसे पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार डाला.

बताया जा रहा है की नेह्टोर नगीना मार्ग पर स्थित एक गांव कि रहने वाली एक युवती का काफी समय से स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव डेरा निवासी एक युवक  संग प्रेम प्रसंग चल रहा था. और  युवक के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व युवती को उस के प्रेमी के साथ देख लिया था. परिजनों ने पहले तो युवती को समझाया. और ऊंच नीच कि नसीहत दी. लेकिन लड़की के  प्रेमी के साथ विवाह करने कि बात पर अड़ जाने पर परिजनों ने प्रेमी युवक से कोट मेरिज करने को कहा लेकिन लड़का इस पर राजी नही हुआ. जिस पर परिजनों ने युवती कि इच्छा के विपरीत उसका रिश्ता नगीना थाना क्षेत्र के एक गांव  में कर दिया.जब लड़की को इस का पता चला तो उसने वहाँ शादी करने मना कर दिया.

  बताया जाता है कि परिजनों ने मंगलवार कि रात्रि उसे काफी समझाया लेकिन वो अपनी जिद पर अडी रही , जिससे नाराज होकर आखिरकार  परिजनों ने मार मार उसकी हत्या कर दी. लड़की कि मौत हो जाने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया.और हत्या को हादसे का रूप देने के लिये उसके कपडो में आग लगा दी.घर से धुआँ उठते देख ग्रामीण दौड़ पड़े.गांव वालो को गुमराह करने के लिय बताया कि खाना बनाते समय उसके कपडो में आग लग गई.जिससे वो बुरी तरह झुलस गई. उसे उपचार के लिये नह्टोर ले जा रहे हें.बताय जाता हे कि उपचार के बहाने गांव के ही एक यूवक कि कार में ले जाकर लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया और घर में ताला लगा कर फरार हो गय. घटना की जानकारी मिलने के बाद अब पुलिस कार्रवाई की बात कही है .

Related Articles

Back to top button
Close