शशिकला को सीएम पद की शपथ दिलाने से रोकने वाली याचिका को SC ने किया बंद.
National. नई दिल्ली, 17 फरवरी = शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने से रोकने की मांग करनेवाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है। कोर्ट ने ये कहते हुए इस याचिका को बंद की दिया कि अब ये याचिका शून्य हो गई है ।
एनजीओ सत्ता पंचायत लियाकम के महासचिव सेंथिल कुमार ने याचिका दायर कर कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुनाने वाला है ऐसे में शशिकला को शपथ लेने से रोका जाए। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए आज की तिथि नियत की थी ।
ये भी पढ़े : केजरीवाल सरकार को लगा झटका, केंद्र ने ठुकराया विधायकों के वेतन बढ़ोतरी का बिल.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को निरस्त करते हुए शशिकला को दोषी करार दिया था । इस मामले में शशिकला, सुधाकरन और इलावारसी को चार चार साल की जेल और दस दस करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।