शशिकला के केस से जस्टिस नरीमन हटे, सुनवाई टली
नई दिल्ली, 02 अगस्त : आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दी गई और जेल की सजा काट रही एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला के रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई आज टल गई है। दरअसल जिस बेंच के समक्ष इस मामले पर सुनवाई होनी थी उसमें जस्टिस आर एफ नरीमन भी शामिल थे। शशिकला की तरफ से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि जस्टिस नरीमन के पिता फालीएस नरीमन शशिकला के मामले की पैरवी कर चुके हैं| लिहाजा उन्हें सुनवाई से हट जाना चाहिए। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बेंच से सुनवाई कराने का निर्देश दिया।
पिछले 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को निरस्त करते हुए शशिकला को दोषी करार दिया था। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने चार साल के जेल की सजा सुनाई थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई थी। कोर्ट ने शशिकला, इलावरसी और सुधाकरन तीनों को चार चार साल की जेल और तीनों पर दस दस करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।