रामगढ़, 26 दिसम्बर = दुकानदारों की पिटाई के विरोध में सोमवार को झारखंड चैंबर की ओर से बुलाये गये बंद का व्यापक असर रामगढ़ के बाजार पर देखा गया। इस दौरान शहर के सभी दुकानों में ताले लटके रहे।
चैंबर के सदस्यों ने बाजार में घूम कर बंद समर्थकों को धन्यवाद दिया। गौरतलब है िक चार दिन पूर्व बैनर और पोस्टर दुकान से हटाने के नाम पर कैंट बोर्ड और जिला पुलिस प्रशासन ने शहर के कई दुकानदारों के साथ मारपीट की थी। इसकेे विरोध में रामगढ़ चैम्बर ने 26 दिसंबर को शहर के दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया था ।बंद के दौरान कृषि उत्पादन बाजार समिति सहित सभी छोटे और बड़ी दुकानें बंद रहीं ।
चैंबर के अध्यक्ष राजू चर्तुवेदी ने बंद को सफल बताते कहा कि यह पूरी तरह सफल रहा और इसके लिए मैं व्यवसायियों को धन्यवाद देता हूं ।