Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज से 106 रन से हारा पाकिस्तान ,श्रृंखला बराबर

बारबाडोस, 05 मई (हि.स.)। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 106 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला एक-एक से बराबर कर ली है। जमैका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान ने जीता था। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैबरिएल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 11 रन पर पांच विकेट लिये।

इससे पहले यासिर शाह (94 रन पर सात विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अन्तिम दिन पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 268 रन पर ही समेट दी। जिससे मेहमान टीम को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए केवल 34.4 ओवर में 81 रन पर ही ढेर हो गई।

भारतीय फुटबॉल टीम को किरेन रिजिजू ने दी बधाई

वेस्टइंडीज की ओर से गैबरिएल ने 11 रन पर पांच, कप्तान जेसन होल्डर ने 23 रन पर तीन और ए जोसेफ ने 42 रन पर दो विकेट लिए। पाकिस्तान की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 23 रन का योगदान दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 20 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 312 और पाकिस्तान ने 393 रन बनाए थे। मैच में दस विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज गैबरिएल को मैन ऑफ दे मैच का पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close