नई दिल्ली, 31 अगस्त : विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भारतीय महिला दिग्गज साइना नेहवाल को चार स्थानों का फायदा हुआ है और वह 12वें स्थान पर आ गई हैं। साइना ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वहीं, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधु चौथा स्थान पर बरकरार हैं।
गुरुवार को जारी ताजा महिला रैंकिंग के शीर्ष आठ स्थानों में कोई बदलाव नहीं है। ताइपे की तेई जू यिंग नंबर एक पर कायम हैं। जापान की ओकूहारा नौवें स्थान पर हैं।
पुरूषों में किदाम्बी श्रीकांत आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अजय जयराम ने एक स्थान और बी साई प्रणीत ने दो स्थान का सुधार किया है। दोनों अब 16वें और 17वें नंबर पर आ गए हैं। एचएस प्रणय को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 18वें नंबर पर खिसक गए हैं। समीर वर्मा तीन स्थान के फायदे के साथ 26वें नंबर पर आ गए हैं।