उत्तर प्रदेशखबरेराज्य
विश्व रक्तदान दिवस पर युवाओं ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान
वाराणसी,14 जून = विश्व रक्तदान दिवस पर बुधवार को युवाओं ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले रक्तदान का जज्बा बढ़चढ़ कर दिखाया।
‘दी इमर्जिग युवा सोसाइटी’ से जुड़ें युवाओं ने कबीरचौरा स्थित रक्तबैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे संस्था के सचिव अविजीत सोनी के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने 40 यूनिट रक्तदान किया।
मुंशीनगर में पांच झोपड़ियां जलकर राख
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आपका एक यूनिट खून किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान महादान की श्रेणी में इसलिए आता है कि खून किसी लैब में बनाया नहीं जा सकता। मेरे और आपके रक्तदान से ही किसी को खून मिल पाना संभव है। खून की जरूरत किसी को कभी भी पड़ सकती है। ऐसे में ब्लड बैंक में हमेशा रक्त होना चाहिए यह तभी सम्भव होगा जब हम आप रक्तदान करेंगे।