नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.) । द वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन (डब्लूएसएफ) पुरूष विश्व टीम चैम्पियनशिप के लिए चार सदस्यीय भारतीय स्क्वैश टीम शुक्रवार को फ्रांस के लिए रवाना हो गई। यह टूर्नामेंट फ्रांस के मार्सैय शहर में 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक खेला जाएगा।
चार भारतीय टीम में सौरव घोषाल, विक्रम मल्होत्रा, हरिंदरपाल संधू और महेश मनगांवकर शामिल हैं। विक्रम टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं और वर्तमान में घोषाल के बाद सबसे ऊंची रैंक वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
टूर्नामेंट में भारत को 8वीं वरीयता दी गई है और मलेशिया और ऑस्ट्रिया के साथ पूल एच में रखा गया है। वर्ष 2013 में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मलेशिया को हराकर सातवें स्थान पर रही थी। वर्ष 2015 में यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुई थी।