खबरे
विवेकानंद की 154वीं जयंती पर शोभायात्रा निकली.
नगांव, 12 जनवरी = मध्य असम के नगांव जिला शहर में वृहत्तर असम बंगाली उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान निकली शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र नागा संस्कृति की झांकी रही।
ज्ञात हो कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नगांव जिले के नेहरुबाली से निकली शोभा यात्रा मेँ नागा संस्कृति पूरी तरह से छाई गई। रैली में भाग लेने आए सांस्कृतिक झांकियों में नागालैंड का एक दल भी शामिल हुआ जो अन्य झांकियों के साथ ही आकर्षण का केंद्र बना।
इस मौके पर मोरियानी के पूर्व विधायक अलक कुमार घोष, समाज सेवी कार्तिक साहा आदि ने नगालैंड के झांकी दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नगा प्रतिनिधियोँ ने अपनी झांकी में अपनी जनजातीय वेशभूषा की सुंदर झलक प्रस्तुत की।