विधायक हिरे बंधु ने दिया एनडीसीसी बैंक संचालक पद से इस्तीफा
मुंबई, 13 मई = नोट बंदी और उसके पहले नासिक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल द्वारा किए गए गैरकानूनी कार्य के विरोध में विधायक अपूर्व हिरे और उनके भाई अद्वय हिरे ने बैंक के संचालक पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे सहकारी विभाग के साथ जिले में खलबली मच गई है।
नासिक के विधायक अपूर्व हिरे और अद्वय हिरे ने बैंक के संचालक पद से इस्तीफा देने बारे में बताते हुए कहा कि कर्मवीर भाऊसाहब हिरे द्वारा किसानों के लिए 1955 में स्थापित की गई। हिरे बंधुओं ने कहा कि नोटाबंदी के बाद सही भूमिका न अपनाना, शिक्षकों का वेतन न देना, पहले ऋण अदा करने के बाद भी किसानों को फसल ऋण न देना, महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी के बिल की वसूल की गई राशि को अन्य कार्यों में खर्च कर के संचालक मंडल ने बैंक की छवि को खराब कर दिया है।
पैंथर संघर्ष संगठन के लोगों ने किया होटल पर हमला
गलत कार्यों से जहां बैंक की छवि खराब हो गई है, वहीं आर्थिक सकंट में फंस गई है। ऐसी स्थिति में संचालक पद पर कार्य करना मुश्किल हो गया था। इसलिए हमनें संचालक पद का इस्तीफा अध्यक्ष के पास भेजा है।