वित्तमंत्री की सफाई , कृषि आय पर टैक्स लगाने की कोई योजना नहीं
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि से होने वाली आय पर कर लगाने की नीति आयोग के सदस्य और प्रख्यात अर्थशास्त्री विवेक देबराय की सिफारिश से उत्पन्न भ्रम की स्थिति पर सफाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास कृषि आय पर कर लगाने की कोई योजना नहीं है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नीति आयोग की कृषि आय पर आयकर विषय संबंधी आयोग की रिपोर्ट का अनुच्छेद पढा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि केंद्र सरकार के पास कृषि आय पर कर लगाने की कोई योजना नहीं है।
पीएम मोदी के प्रति जनता के विश्वास की जीत : स्मृति ईरानी
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के सदस्य विवेक देबराय ने कहा था कि व्यक्तिगत आयकर पर मिल रही छूटें खत्म होंनी चाहिए साथ ही करदाताओं की संख्या बढाने के लिए एक निश्चित सीमा से अधिक कृषि आय पर भी आयकर लगना चाहिए।