ऋषिकेश, 15 नवम्बर (हि.स.)। राज्य के विद्यालय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव-2017 का बुधवार को उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान के तत्वावधान में किया गया है। मंत्री पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रर्दशनी स्कूली छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने में सहायक होती है। इससे बच्चों की प्रतिभा भी निखरती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है। इसके परिणाम शीघ्र ही धरातल पर देखने को मिलेंगे। प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी जिलों से आए सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न मॉडल प्रदर्शित कर अपने हुनर का परिचय भी दिया है। इस अवसर पास भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीबीएस रावत, पूर्व कैप्टन डीडी तिवारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।