खबरेस्पोर्ट्स

विजयी अभियान बरकरार रखना चाहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.) । भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को जब पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपना विजयी अभियान बरकरार रखने का होगा। भारतीय टीम ने पहले टी-20 में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। 

भारतीय टीम के लिए पहले टी-20 में मिताली राज ने नाबाद 54 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दूसरे टी-20 में भी भारतीय टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। मिताली ने अपना 11वां टी20 अर्धशतक 48 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के साथ पूरा किया। 

हालांकि भारतीय टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की कमी खलेगी। झूलन एड़ी की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। उनकी अनुपस्थिति में युवा तेज गेंदबाज पूजा वर और शिखा पांडे के कंधों पर तेज गेंदबाजी का दामोदार होगा। टी20 विशेषज्ञ आफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने पिछले मैच में दो विकेट लिये। एक बार फिर वह स्पिन गेदबाजी की कमान संभालेंगी। उन्हें पूनम यादव, राधा यादव और हरमनप्रीत से सहयोग की जरूरत होगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी। 

Related Articles

Back to top button
Close