Home Sliderदेशनई दिल्ली

विजय रुपाणी अपने घर की आग बुझाने में दें ध्यान : अशोक गहलोत

नई दिल्ली, 20 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव और गुजरात प्रदेश प्रभारी अशोक गहलोत ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को खुद के घर की आग बुझाने की नसीहत दी। गुजरात निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के कांग्रेस के टिकट वितरण पर लगाए गए आरोपों पर अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा, ‘विजय रुपाणी पहले अपना घर देखें। उनसे खुद के घर की आग सम्भल नहीं रही है। 

हार्दिक पटेल एक सामाजिक संस्था से जुड़ा हुआ है जो युवाओं का एक बहुत बड़ा संगठन है। कुछ लोग टिकट वितरण से नाराज हुए है तो वो बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। धैर्य के साथ पार्टी सबकी बात सुनने के लिए तैयार है।’ गहलोत ने राहुल गांधी की ताजपोशी के सवाल पर कहा, ‘आज सीडब्लूसी (कांग्रेस कार्यसमिति) की बैठक में वरिष्ठ नेता इस पर विचार-विमर्श कर निर्णय करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात टिकट वितरण से नाराज कुछ पाटीदार कार्यकर्ताओं ने सूरत कांग्रेस कार्यालय में नाराजगी जताते हुए तोड़फोड़ की थी। इसपर विजय रुपाणी ने कांग्रेस में असंतोष बढ़ने के आरोप लगाए थे ।

Related Articles

Back to top button
Close