उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

वाहन चोरों का गिरोह गिरफ्तार, आधा दर्जन मोटरसाइकिल बरामद

बाराबंकी, 24 अगस्त : काफी समय से जिले में हो रही मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात से पुलिस की नाक में दम करने वाले वाहन चोरों का गैंग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने इन वाहन चारों के कब्जे से चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद कर ली।

मामला बाराबंकी के थाना नगर कोतवाली के रामनगर तिराहे का है। संदिग्धों और वांछित लोगों की तलाश में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल से आ रहे लवकुश यादव और बाबू यादव को रोककर पूछताछ की गई। पुलिस की सख्ती से दोनों ने सारे राज़ उगल दिए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर नवीन बस अड्डे के पास झाड़ियों से पांच और मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं।

अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाके से एक मास्टर चाभी के द्वारा मोटर साईकिल उठा लेते थे और फिर उसे सस्ते दामों में लोगों को बेच देते थे।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह लोग वाहन चोरी की घटना को लंबे समय से अंजाम देते आ रहे हैं। इनके इस गिरोह में अभी और सदस्य होने की संभावना है उनकी भी तलाश पुलिस कर रही है। यह गिरोह अन्य जनपदों से भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close