नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने सउदी अरब में जारी वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैम्पियनशिप के नौवें दौर में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में आनंद अभी तक अविजित हैं। आनंद ने अब तक 9 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 ड्रॉ रहे।
48 साल के विश्वानाथन आनंद ने काले मुहरों के साथ खेलते हुए 34 चालों में जीत दर्ज की।
आनंद और कार्लसन को शतरंज के क्षेत्र में कड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। आनंद ने 2007 में विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता था और तीन बार अपने खिताब का बचाव किया था। इसके बाद 2013 में कार्लसन ने आनंद को मात देकर खिताब अपने नाम किया और वर्ष 2014 में उन्होंने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया।