बिहार

लोदीपुर पंचायत के मुखिया पद के प्रबल दावेदार है आशा देवी

बिन्द :-  पिछले काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि कौन – कौन सी पंचायतें आरक्षित होंगी व कौन सी सुरक्षित रहेंगी को विराम लगाते हुए ग्राम पंचायतों के चुनावों के आरक्षण रोस्टर आने के बाद नालंदा जिले के बिन्द प्रखंड के लोदीपुर पंचायत की कमान पहली बार महिला मुखिया के हाथों में होगी। इससे पहले या फिर यह कहें कि पंचायतीराज शुरू होने के बाद से इस पंचायत में पुरुष ही मुखिया रहे हैं। आरक्षण रोस्टर के मुताबिक इस पंचायत को समान्य महिला पद के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अब पंचायत में एक काबिल महिला मुखिया की तलाश शुरू हो गई है क्योंकि इससे पहले कभी महिला मुखिया यहाँ नहीं रही है, इसलिए मतदाताओं को सही उम्मीदवार जो पंचायत के विकास को गति दे सके ढूंढना भी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। वहीं पंचायत चुनावों में इस बार अपनी दावेदारी ठोकने वाले पुरुष उम्मीदवारों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। कयास लगाई जा रही है की मुखिया पद के उम्मीदवार के लिए कई लोग नामांकन करने को दावेदारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं लेकिन वर्तमान मुखिया धर्मेंद्र ठाकुर अपने कुशल व्यवहार, जनता का अपार समर्थन, कार्यों के प्रति संवेदनशील रहने के कारण जनता के बीच में बने हुए हैं और इस बार सामान्य महिला सुरक्षित होने के कारण उनकी उम्मीदवारी नहीं बनती हैं और इसी वजह से वे अपनी पत्नी आशा देवी को चुनावी मैदान में उतार रहे है।

    मुखिया उम्मीदवार आशा देवी के पति धर्मेंद्र ठाकुर अभी वर्तमान समय में इसी पंचायत में मुखिया पद पर आसीन हैं. धर्मेंद्र ठाकुर पिछले एक दशक से इस पंचायत में मुखिया पद पर आसीन होकर क्षेत्र की जनता की सभी समस्याओं को निवारण करने में लगे हुए हैं. पिछले एक दशक के उनके द्वारा किए गए कार्यों का लाभ इनकी पत्नी आशा देवी को पूरा-पूरा मिल सकता है. मुखिया उम्मीदवार आशा देवी ने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक परिवर्तन की जरूरत है. मेरा स्पष्ट मानना है कि सबका साथ हो और सबका विकास हो. अगर जनता ने मौका दिया, तो लोदीपुर पंचायत को आदर्श पंचायत बनाकर दिखाऊंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हरियाली व समृद्धि लाना मेरी प्राथमिकता होगी. बगैर किसी भेदभाव के सभी विकास की योजनाएं धरातल पर लायी जायेंगी. विकास योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. किसी की भी उपेक्षा नहीं होगी और सबको सम्मान दिया जायेगा. वर्तमान मुखिया धर्मेंद्र ठाकुर ने हमारे संवाददाता कुमार संजय सिंह को बताया कि पिछले एक दशक में उन्हें सभी जाति, धर्म , समाज के सभी तबके के लोगों का अपार समर्थन मिलता दिख रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है की इस बार भी जनता का अपार समर्थन मिलेगा और उनकी पत्नी आशा देवी की जीत होगी।

Related Articles

Back to top button
Close