Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला – फिर शुरू हुई वसई विरार परिवहन सेवा की बसें, मंत्री एकनाथ शिंदे ने किया शुभारंभ,मनसे कार्यकर्ताओ ने किया जमकर हंगामा

वसई:- वसई विरार मनपा क्षेत्र में लॉकडाउन में बंद पड़ी बसों का मंत्री एकनाथ शिंदे ने फिर शुभारंभ किया , इस शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन वसई पूर्व के बसंत नगरी मैदान में मंगलवार को आयोजित किया गया.जहाँ  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र राज्य के नगरविकास मंत्री एवं सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे नारियल तोड़कर एवं फीता काटकर परिवहन बसों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप सांसद राजेन्द्र गावित, विधायक रविन्द्र पाठक, बसंत चव्हाण, नवीन दुबे, श्रीनिवास चिंतामन वनगा, जिलाधिकारी माणिक गुरसल, वसई विरार भाजपा जिलाध्यक्ष राजन नाईक, कोंग्रेस पार्टी से ओनील अलमेडा उपस्थित थे. वसई विरार मनपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आरंभ पूर्व उपस्थित अतिथियों का मनपा अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.

विडियो – कार्यक्रम के दौरान मंत्री एकनाथ शिंदे के सामने मनसे कार्यकर्ताओ ने किया जमकर हंगामा 

प्रथम चरण में 43 मार्गो पर चलेंगी  मनपा की परिवहन की 90 बसें ,

दुसरे चरण में बसों की संख्या बढ़ाकर कर दी जाएगी 150

लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस वसई विरार की सत्ता पर बैठे लोगों ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नही दिया. लेकिन महाराष्ट्र की आघाडी सरकार इसके लिए कटिबद्ध है. और जल्द ही क्षेत्र के लोगों को स्थानीय समस्यायों से निजात मिलेगा. वही सांसद राजेंद्र गावित ने एकनाथ शिंदे से निवेदन करते हुए कहा कि वसई विरार परिवहन की चलने वाली बसों का रंग पीला से बदलकर भगवा किया जाए.

कार्यक्रम के दौरान आये कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने खड़े होकर मनपा आयुक्त के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. जिन्हें वहा उपस्थित पुलिसकर्मियों ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया.

इस दौरान मुख्य रूप से मनोज बारोट, आनंद प्रकाश दुबे, मोहम्मद अशरफ, सज्जाद मालिक, समीर वर्तक, सुरेंद्र सिंह (राज), वसई विरार मनपा आयुक्त गंगाधरन डी, डॉक्टर किशोर गवस, राजेन्द्र लाड़, पंकज भूसे,व विश्वनाथ तलेकर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं मनपा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button
Close